Toote daant ka turant ilaaj | smail ko theek karane ka sabase achchha tareeka

पटना से आए एक मरीज़ की जिंदगी बदल देने वाली सच्ची कहानी!

एक युवक का गंभीर फ्रैक्चर हो गया था, जिस कारण उसके चेहरे की बनावट बिगड़ गई थी और सारे दाँत टूट चुके थे। दर्द, परेशानी और घबराहट में वह इलाज के लिए जयपुर के YouDent Hospital पहुँचा।

यहाँ Dr. Rajesh Gupta ने उसका पूरा चेकअप किया, फ्रैक्चर को ठीक किया और एडवांस डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से उसके पूरे दाँत दोबारा लगाए।
सबसे खास बात—केवल 3 दिन में उसकी मुस्कान वापस आ गई!
वही आत्मविश्वास, वही खुशी और वही खूबसूरत स्माइल जो हादसे से पहले थी।

आज वह मरीज़ पूरी तरह खुश और सामान्य जीवन जी रहा है।

कभी accident हो जाये और आपके दाँत टूट जाये तो आपको घबराने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है ।
youdent हॉस्पिटल जयपुर में सब तरह की सुविधा है आपके दाँत बिलकुल पहले जैसे बना दिये जाते है और आपकी स्माइल को पहले कि तरह खूबसूरत बना दिया जाता है